जम्मू-कश्मीर में एक और सफलता, पुंछ में ऑपरेशन शिव-शक्ति के तहत 2 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में फिर हलचल मची है. जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. पुंछ इलाके में सेना के जवानों ने आज सुबह दो आतंकियों को घेरा. इसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी हुई. बाद में सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया. भारतीय सेना ने ऑपरेशन शिव-शक्ति के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
अधिकारियों ने बताया कि सतर्क जवानों ने मंगलवार देर रात देगवार सेक्टर के मालदीवलन क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों को देखा था. इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादियों को गोली लगी. सुबह साढ़े पांच बजे सुरक्षाबलों ने आंतंकियों को मार गिराया. उनके शव बरामद करने में देरी हुई कारण कि बारिश तेज हो रही थी.
ऑपरेशन शिव शक्ति के तहत पिछले 72 घंटे में जम्मू-कश्मीर में दो मुठभेड़ में पांच आतंकी मारे गए हैं. इससे पहले सोमवार को जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक बड़े ऑपरेशन में 3 आतंकवादियों को मार गिराया था. इन आतंकियों में एक लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर सुलेमान भी शामिल था. इसके अलावा, अफगान और जिब्रान भी लश्कर के ‘ए’ ग्रेड के आतंकवादी थे. आतंकी सुलेमान पहलगाम और गगनगीर आतंकी हमले में लिप्त था.

भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत इन 3 आतंकियों को ढेर किया. लोकसभा में मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को जानकारी दी कि इन तीनों आतंकवादियों ने ही पहलगाम की घटना को अंजाम दिया था. अमित शाह ने सदन में आतंकियों की पहचान से जुड़े तथ्य बताए थे. इसके अलावा, पहलगाम हमले में इन आतंकियों के शामिल होने की पुष्टि एफएसएल चंडीगढ़ में घटनास्थल से बरामद हुए कारतूसों के मिलान के बाद हुई.