खाटू श्याम व अजमेर शरीफ का बनाएं प्लान, झारखंड-बिहार से चलेगी नई ट्रेन

रोहतासः सासाराम के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब जिले से धार्मिक और पर्यटक स्थलों तक सीधी रेल सुविधा मिलने जा रही है. भारतीय रेलवे 26 जुलाई से एक नई साप्ताहिक ट्रेन का संचालन शुरू करने जा रहा है, यह ट्रेन साराराम होते हुए झारखंड के गोड्डा से राजस्थान के अजमेर (दौराई) तक जाएगी. खास बात यह है कि इस ट्रेन का ठहराव सासाराम रेलवे स्टेशन पर भी निर्धारित किया गया है, जिससे रोहतास जिले के यात्रियों को अब अजमेर और खाटू श्याम धाम तक की यात्रा करना और भी आसान हो जाएगा.
गोड्डा-दौराई (अजमेर) साप्ताहिक एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 19603/19604) का शुभारंभ 26 जुलाई को गोड्डा से होगा. इस ट्रेन को गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह ट्रेन गोड्डा से चलकर देवघर, क्यूल, नवादा, गया जंक्शन, सासाराम, डीडीयू (पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन), दिल्ली, गुरुग्राम, खाटू श्याम होते हुए अजमेर के दौराई स्टेशन तक जाएगी.
खाटू श्याम या अजमेर शरीफ जाना आसान
साप्ताहिक रूप से चलने वाली यह ट्रेन गोड्डा से हर मंगलवार को रवाना होगी, जबकि अजमेर (दौराई) से हर रविवार को प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन के शुरू होने से खासकर उन यात्रियों को काफी लाभ होगा जो धार्मिक यात्रा के उद्देश्य से खाटू श्याम या अजमेर शरीफ जाना चाहते हैं.
सासाराम रेलवे स्टेशन प्रबंधक कौशल किशोर पांडेय ने बताया कि अभी तक सासाराम से गोड्डा के लिए सिर्फ एक हमसफर ट्रेन थी, लेकिन अब नई साप्ताहिक ट्रेन मिलने से गोड्डा के लिए दो ट्रेनों का विकल्प हो जाएगा. साथ ही, अजमेर और खाटू श्याम जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों तक सीधी रेल सेवा मिलने से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को काफी सहूलियत होगी.