ICU में घुसकर मारी गोली, बेउर जेल के कैदी की पारस हॉस्पिटल में दिनदहाड़े हत्या

पटना: बिहार की राजधानी पटना स्थित पारस हॉस्पिटल में गुरुवार की सुबह एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिससे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि पीड़ित बेउर जेल से इलाज कराने अस्पताल पहुंचा था, तभी इस घटना को अंजाम दिया गया.
गोली लगने वाले शख्स की पहचान चंदन मिश्रा के रूप में हुई है, जो बक्सर जिले का रहने वाला था. जानकारी के अनुसार, चंदन मिश्रा फिलहाल हत्या के एक मामले में बेउर जेल में बंद था और तबीयत खराब होने के कारण इलाज के लिए पारस अस्पताल आया था. घटना के समय चंदन मिश्रा का ICU में इलाज चल रहा था. गोली लगने के बाद उसकी मौत हो गई.
5 की संख्या में आए थे अपराधी
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चंदन मिश्रा को गोली मारने के लिए पांच अपराधी अस्पताल में घुसे थे, और सभी के पास पिस्टल थी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए. पटना एसएसपी ने कहा कि विरोधी आपराधिक गुट की ओर से गोली चलाने की आशंका है.
परिजनों में दशहत
पुलिस सूत्रों के अनुसार, चंदन मिश्रा का आपराधिक इतिहास रहा है. बताया जा रहा है कि वह पहले एक अपराधी था, लेकिन पिछले कुछ समय से वह बिल्डर का काम कर रहा था. इस घटना ने एक बार फिर राजधानी में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके. इस वारदात से अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों में दहशत का माहौल है.