बालाकोट में बरसा था स्पाइस-2000 बम, ऐसे लगाता है सटीक निशाना
- March 6 2019

26 फरवरी को बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने पर वायुसेना ने मिराज से स्पाइस-2000 बम बरसाए, मारे गए आतंकियों के आंकड़े को लेकर भारत में राजनीति तेज है. लेकिन इस बीच वायुसेना के चीफ ने साफ कर दिया कि बम टागरेट पर ही गिराया था, आइए हम आपको बताते हैं कि स्पाइस-2000 किस तरह से हवा में काम करता है और कैसे हमेशा सही टारगेट को भेदता है.