ईरान ने हाइफा रिफायनरी को किया तबाह

इजरायल-ईरान के बीच आसमान आधी रात को चमक रही है. दोनों देशों के सीधी टकराव शुरू हो चुकी है. दोनों ओर से बैलेस्टिक मिसाइल और ड्रोन दागे जा रहे हैं. इजरायल के हमले का ईरान ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. इजरायल-ईरान जंग की कई भयावह तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ रही हैं. दावा किया जा रहा है कि ईरान ने इजरायल काफी ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. इसी दौरान ईरानी मीडिया ईरानवायर ने दावा किया हाइफ़ा में एक तेल रिफाइनरी पर कई बैलिस्टिक मिसाइल हमले हुए. आधिकारिक पुष्टि के अनुसार, इस रिफायनरी को काफी नुकसान हुआ है, मगर ये अभी वर्किंग है.
इधर, तेल अवीव स्टॉक एक्सचेंज ने जानकारी दी है कि को दी गई नियामक फाइलिंग के अनुसार, इज़राइल की तेल रिफाइनरियों ने कहा कि ईरान द्वारा किए गए मिसाइल हमलों से हाइफ़ा में इसकी पाइपलाइन और ट्रांसमिशन लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. इसने कहा कि साइट पर किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है, कुछ डाउनस्ट्रीम संचालन बंद होने के बावजूद रिफाइनिंग सुविधाएँ चालू हैं. इसने कहा कि यह अपने संचालन पर नुकसान के प्रभाव और अपने वित्तीय परिणामों पर पड़ने वाले प्रभावों की जांच कर रहा है.
इजराइल और ईरान 14 जून 2025 को युद्ध शुरू हुआ था. देशों के बीच सीधी सैन्य टक्कर और तेज हो गया है. ईरान ने इजराइल के प्रमुख बंदरगाह शहर हाइफा पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया, जिसमें हाइफा की तेल रिफायनरी (बजान ऑयल रिफायनरी) को निशाना बनाया गया. इस हमले ने इजराइल की अर्थव्यवस्था और रणनीतिक स्थिति पर गहरा प्रभाव पड़ सकता है.