ईरान-इजरायल के बीच खत्म हुआ युद्ध, सीजफायर लागू, डोनाल्ड ट्रम्प की रणनीति लाई रंग

नई दिल्ली. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ऐलान किया है कि ईरान और इजरायल के बीच पूर्ण सीजफायर पर सहमति बन गयी है। दोनों ही देश मध्य पूर्व में शांति बहाल करने के लिये राजी हो गये है। ट्रम्प के ऐलान के बाद सीजफायर लागू हो गया है।
अमेरिकी डोनाल्ड ट्रम्प ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रूथ पर पोस्ट किया। बधाई हो सभी, ईरान और इजरायल के बीच पूर्ण और अंतिम सीजफायर पर सहमति बन गयी है। सीजफायर 6 घंटे के भीतर शुरू होगा। ईरान को पहले इसे पालन करना होगा। ईरान की तरफ से सीजफायर का पालन करने के बाद, अगले 12 घंटे के बाद इजरायल भी सीजफायर में शामिल हो जायेगा। 24 घंटे बाद युद्ध का औपचारिक तौर पर समाप्त माना जायेगा।

हमले को लेकर क्या बोले ईरान के सर्वोच्च नेता?

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने कतर की राजधानी दोहा में स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे पर मिसाइल से हमले करने को लेकर प्रतिक्रिया दी है।  उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक तस्वीर पोस्ट की. जिसमें युद्धग्रस्त क्षेत्र की तस्वीर के साथ जलती अमेरिकी झंडे की तस्वीर है।  खामेनेई ने पोस्ट में लिखा, हमने हमले में किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है. हम किसी के द्वारा की गई ज्यादती को बर्दाश्त नहीं नहीं करेंगे. ईरान आत्मसमर्पण करने वाला राष्ट्र नहीं है।  जो ईरान के लोगों और ईरान के इतिहास को जानते हैं, वो इसे अच्छे से जानते है।