कौन होगा MP का अगला बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

भोपाल. बीजेपी का अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा इसे लेकर प्रदेश के कार्यकर्ता पिछले पांच महीने से असमंजस में है। जनवरी महीने में 9 बार में बीजेपी ने सभी संगठनात्मक जिलों के अध्यक्षों के नाम घोषित किए थे। बूथ समिति, मंडल अध्यक्ष और जिला अध्यक्षों के बाद प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होना था। दावा था कि फरवरी महीने में प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव हो जाएगा लेकिन पांच महीने से इस बात पर सस्पेंस बना हुआ है कि आखिरकार प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव कब होगा और कौन अगला प्रदेश अध्यक्ष बनेगा।
16 जून के बाद घोषित हो सकता है चुनाव कार्यक्रम
मप्र में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव का कार्यक्रम 16 जून के बाद घोषित हो सकता है। 14 से 16 जून तक मप्र बीजेपी के विधायकों, सांसदों का प्रशिक्षण वर्ग पचमढ़ी में आयोजित होना है। इस वर्ग के उद्घाटन में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे। समापन सत्र में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आएंगे। बीजेपी सूत्रों के अनुसार प्रशिक्षण वर्ग के बाद प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव का कार्यक्रम घोषित हो सकता है।