शिवराज सिंह चौहान की संघ प्रमुख मोहन भागवत से बंद कमरे में 45 मिनट तक बातचीत, सियासी चर्चा तेज

भोपाल. संघ प्रमुख मोहन भागवत और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की 45 मिनट तक हुई बातचीत ने एक बार फिर सियासी हवा दे दी है। यह मुलाकात इसलिए भी अहम है कि बंद कमरे में हुई है। इससे पहले दोनों की मुलाकात 2 साल पहले हुई थी। अब राजनीतिक विश्लेषक इस मुलाकात के कई मायने निकाल रहे है।
दिल्ली में हुई मुलाकात
बैठक के पहले शिवराज सिंह चौहान एक कार्यक्रम के लिए प्रगति मैदान के भारत मंडपम में मौजूद थे। सूत्रों के अनुसार शिवराज सिंह चौहान की संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ बैइक झंडेवालान स्थित संघ कार्यालय केशवकुंज में हुई, जिसमें बंद कमरे के अंदर करीब 45 मिनट तक बातचीत चली।
पार्टी जल्द कर सकती है संगठनात्मक बदलाव
उपराष्ट्रपति चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी संगठनात्मक बदलाव कर सकती है। उस लिहाजे से शिवराज सिंह चौहान की मोहन भागवत की मुलाकात के बाद मध्य प्रदेश में कयासों का बाजार गर्म हो गया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर शिवराज सिंह ने दिया था ये जवाब
18 जुलाई को शिवराज सिंह चौहान से एक पॉडकास्ट में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की दावेदारी के बारे में पूछा गया था। जिसमें उन्होंने जवाब दिया था कि जब आप एक बड़े मिशन, एक बड़े उद्देश्य का हिस्सा होते हैं, तो आप अपने बारे में कैसे तय कर सकते हैं कि मैं यह काम करूंगा फिर वह बड़ा मिशन तय करेगा कि आप कहां काम करोगे।