कश्मीर के लिये सौगात-चिनाब ब्रिज का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, कटरा और श्रीनगर के बीच दौड़ेगी 2 वंदे भारत ट्रेन

जम्मू. पीएम नरेन्द्र मोदी शुक्रवार की सुबह जम्मू कश्मीर का दौरा कर रहे हैं। जहां वह चिनाब ब्रिज और अंजी ब्रिज का उद्घाटन करेंगे और साथ ही 2 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखायेंगे। चिनाब पुल, दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज, कश्मीर घाटी को पूरे भारत से हर मौसम में रेल संपर्क प्रदान करेगा। कटरा -श्रीनगर यात्रा का समय कत करेगा। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद यह प्रधानमंत्री कश्मीर का पहला दौर होगा। यहां वह 46 हजार करोड़ रूपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे।
पीएम नरेन्द्र मोदी सुबह 11 बजे चिनाब ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। यह पुल एफिल टॉवर से भी ऊंचा है और इसे भारत की इंजीनियरिंग ताकत का प्रतीक माना जा रहा है। इसके निर्माण में लगभग 1500 करोड़ रूपये की लागत आई है।
चिनाव ब्रिज क्यों हैं खास
दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज जम्मू-कश्मीर के चिनाव नदी पर बनाया गया है। इस ब्रिज को स्ट्रक्चरल स्टील से बनाया गया है। यह मायनस 10 डिग्री सेल्सियस से 40 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान को झेल सकता है। मतलब जम्मू-कश्मीर के मौसम का इस ब्रिज पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और ब्रिज बिना किसी कठिनाई के चलता रहेगा। इसी के साथ यह रेलवे पुल भूकंप और ब्लास्ट को झेलने की भी क्षमता रखता है।
इस पुल की ऊचाई नदी के तल से 359 मीटर है। पुल को जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में कटरा बनिहाल रेल खंड पर 2749 करोड़ रूपये की लागत से बनाया जा रहा है। ब्रिज का निर्माण कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड उधमपरु-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना के तहत किया गया है। यह घाटी को देश के बाकी हिस्सों को रेलवे के माध्यम से जोड़ेगा।