राफेल होता तो विंग कमांडर अभिनंदन को PAK के भीतर जाने की जरूरत नहीं पड़ती: संबित पात्रा

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि यदि राफेल समय से आ गया होता तो हमारे बहादुर विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान की सीमा में घुसने की जरूरत नहीं पड़ती और भारत की सीमा से ही पाकिस्तान में निशाने पर सटीक वार संभव हो जाता. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 के सत्र 'सेकंड लेफ्टिनेंट्स: इज द बीजेपी वॉर रेडी? लेशन्स, इंट्रोस्पेक्शन ऐंड विजन्स फॉर द फ्यूचर' में संबित पात्रा ने यह बात कही.
उन्होंने कहा, आज हमारे पास यदि राफेल होता तो विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान के अंदर जाना ही नहीं पड़ता. भारत की सीमा के भीतर से ही हम 150 किमी की दूरी तक पाकिस्तान के भीतर सटीक निशाना लगा सकते थे. विंग कमांडर अभिनंदन कुछ देर में ही आ रहे हैं. पहली बार हमने पाकिस्तान के खिलाफ सजा वाली नहीं बल्कि सुरक्षात्मक पूर्व कार्रवाई की है. पाकिस्तान को यह सबक दिया है कि आतंकवाद को बढ़ावा देंगे तो हम इस तरह की कार्रवाई करेंगे. पहली बार इस तरह का साहस दिखाया गया है कि एयरफोर्स के जांबाजों ने पाकिस्तान में घुसकर और वह भी वहां के पीएम इमरान खान के इलाके खैबर पख्तूनख्वा में जाकर कार्रवाई की है. एक मिग 21 विमान पर सवार हमारे जवान ने पाकिस्तानी विमान एफ 16 को मार गिराया है, जबकि पहले इसी विमान को उड़ता ताबूत कहा जाता है.'