अटारी पहुंचे विंग कमांडर अभिनंदन, यह है PAK से भारत आने का रूट

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की ओर से गुरुवार शाम को विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने और भारत को सौंपने के ऐलान के बाद से ही उनकी वापसी का इंतजार पूरे देश को है. पहले देश के इस वीर सपूत को सुबह 10 बजे के करीब अटारी पहुंचना था, लेकिन बाद में उनके शाम तक स्वदेश पहुंचने की खबर आई. अब वे स्वदेश लौट आए हैं. आइए, जानते हैं कि उन्हें पाकिस्तान से भारत आने के लिए किन-किन रास्तों से होकर आना पड़ा.
27 फरवरी को भारतीय वायुसीमा में घुस आए पाकिस्तानी वायुसेना को खदेड़ने के चक्कर में विंग कमांडर पाकिस्तान अधिकृत सीमा में प्रवेश कर गए थे और वहां पर पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने उन्हें पकड़ लिया. भारत के कड़े रुख के बाद पाकिस्तान अभिनंदन को कब्जे में लेने के एक दिन बाद ही उसके प्रधानमंत्री ने उसे सकुशल रिहाई का ऐलान किया.