विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, बढ़ गई मुसीबत

भोपालः कर्नल सोफिया कुरैशी के मामले में चौतरफा घिरे मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले जबलपुर हाईकोर्ट ने मंत्री के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज करने का आदेश दिया तो वहीं अब सुप्रीम कोर्ट ने विजय शाह को फटकार लगाई है. दरअसल, विजय शाह ने हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप मंत्री हैं, इसलिए बस आपकी सुनें. सुप्रीम कोर्ट में याचिका पर दलील देते हुे विजय शाह के वकील ने सीजेआई से अपील की कि गुरुवार को हाईकोर्ट में सुनवाई होने वाली है, ऐसे में आज ही याचिका पर सुनवाई करनी चाहिए. इसपर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि तो फिर आप हाईकोर्ट जाइए, आप मंत्री हैं, केवल इसलिए आपको नहीं सुन सकते. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मंत्री को जिम्मेदारी से बोलना चाहिए.

बता दें कि मंत्री विजय शाह की गुरुवार को मुश्किलें बढ़ सकती हैं. क्योंकि जबलपुर हाईकोर्ट में स्वतः संज्ञान याचिका पर सुनवाई हो रही है. जस्टिस अतुल श्रीधर और जस्टिस अनुराधा शुक्ला की बेंच में सुनवाई चल रही है. टॉप ऑफ दी लिस्ट में मंत्री विजय शाह का मामला रखा गया है. हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान एफआईआर की रिपोर्ट पेश की जाएगी. बीते बुधवार को हाईकोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे. हाईकोर्ट की बताई गई धाराओं के तहत ही एफआईआर दर्ज की गई है. कर्नल सोफिया कुरैशी पर मंत्री विजय शाह ने विवादित बयान दिया था, जिसपर बवाल मचा हुआ है.

मंत्री विजय शाह द्वारा विवादित बयान देने के बाद उनके इस्तीफे की मांग तेज हो गई है. कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ आम लोग भी विजय शाह के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. हालांकि अभी पार्टी ने कोई बड़ा फैसला नहीं लिया है. फिलहाल पार्टी ने एक रिपोर्ट आलाकमान को भेज दी है. संभावना जताई जा रही है कि गुरुवार को विजय शाह के खिलाफ पार्टी कोई एक्शन ले सकती है. हालांकि विजय शाह लगातार माफी मांग रहे हैं.