शोपियां में आतंकियों से मुठभेड जारी, एक आतंकी मार गिराया

शोपियां. जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को चारों ओर से घेर लिया है। शोपियां के जम्पाधरी में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। अब भी 2 आतंकियों के छिपे होने की संभावना है।
पहलगाम हमले के बाद सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिये पाकिस्तान के आतंकी कैंपों पर हमले कर उन्हें तबाह कर दिया था । ऑपरेशन सिंदूर के तहत सीमा पार के आतंकी शिविरों पर एक्शन के बाद सुरक्षाबलों ने अब सरहद के भीतर यानी जम्मू कश्मीर में आतंक के खिलाफ सैन्य अभियान को तेज कर दिया है। शोपियां समेत अलग-अलग इलाकों में आतंकियों की तलाश के लिए सेना अभियान चला रही है।