1947 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी 600 अंक के पार, रॉकेट बनकर भागे डिफेंस के शेयर

नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव कम होने के साथ ही शेयर बाजार के निवेशकों का भी तनाव कम हो रहा है. सोमवार सुबह प्री-ओपनिंग सेशन में ही बाजार ने दम दिखाया और सेंसेक्स 1947 अंक चढ़कर 80 हजार के भी पार पहुंच गया है. निफ्ट भी 600 अंकों के उछाल के साथ 24,420 अंक को भी पार कर गया है. इस दौरान डिफेंस कंपनियों के शेयरों में बंपर उछाल देखा जा रहा है. भारत डायनेमिक्स के शेयर प्राइस में 2 फीसदी से भी ज्यादा का उछाल देखा जा रहा है. अन्य कंपनियों के भी शेयर बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं.
रॉकेट की तरह भागे डिफेंस स्टॉक
भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव कम होने का असर आज डिफेंस कंपनियों के शेयर प्राइस पर भी देखा जा रहा है. Zen Technologies के स्टॉक में 5 फीसदी उछाल दिख रहा और भाव 1,476.65 रुपये पहुंच गया है. Bharat Electronics के शेयरों में 0.80 फीसदी उछाल आया और 318.25 रुपये के भाव पहुंच गया है. Bharat Dynamics के शेयर 1.25 फीसदी बढ़त के साथ 1,550.35 रुपये पहुंच गए हैं. Paras Defence and Space Technologies में मामूली गिरावट दिखी और 1,399 रुपये के भाव बिक रहा है. Hindustan Aeronautics में भी 0.64 फीसदी की गिरावट आई और यह 4,468.60 रुपये के भाव पर है. Mazagon Dock Shipbuilders के शेयर में 0.80 फीसदी का उछाल दिखा और 2,946.50 रुपये के भाव पहुंच गया. Cochin Shipyard के स्टॉक तो सवा 2 फीसदी बढ़त के साथ 1,518 पर ट्रेड कर रहे हैं.