पाकिस्तान को है अमेरिका का डर, इसलिए F16 की बात से कर रहा इनकार

भारत-पाकिस्तान के बीच आसमान में वार-पलटवार के बीच बहस के केंद्र में लड़ाकू विमान एफ-16 है. पाकिस्तान इस बात को सीना ठोंककर कह रहा है कि उसने भारतीय एयरस्पेस में जाकर अटैक किया, लेकिन वो ये बात मानने को बिल्कुल राजी नहीं है कि उसने इस ऑपरेशन में लड़ाकू विमान F-16 का इस्तेमाल किया. जबकि भारतीय वायुसेना ने गुरुवार को बाकायदा सबूत देकर यह साबित कर दिया कि भारत की सीमा में पाकिस्तान ने जो विमान भेजे थे, उनमें एफ-16 शामिल था. अब सवाल ये है कि आखिर एफ-16 को लेकर इतनी बहस क्यों है और पाकिस्तान इस विमान के भारत में आने से इनकार क्यों कर रहा है?

दरअसल, पाकिस्तान की इस अस्वीकार्यता के पीछे अमेरिका की वो शर्तें हैं, जो एफ-16 विमान से जुड़ी हैं. ये वो लड़ाकू विमान है जिसे अमेरिका ने आतंक के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए पाकिस्तान को दिया था. लेकिन अब पाकिस्तान इससे आतंकियों को ही बचाने में लग गया है.