ISSF World Cup: सौरभ चौधरी ने मनु के साथ गोल्ड पर कब्जा जमाया

भारत के सौरभ चौधरी और मनु भाकेर की जोड़ी ने आईएसएसएफ वर्ल्ड कप की 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड स्पर्धा में स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया. इसके साथ ही मौजूदा शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत के खाते में यह तीसरा गोल्ड मेडल रहा. पहली बार वर्ल्ड कप में उतरे सौरभ ने दूसरा गोल्ड मेडल अपने नाम किया. भारत ने प्रतियोगिता का समापन हंगरी के साथ संयुक्त रूप (3 गोल्ड मेडल) से शीर्ष पर रहकर किया.

कर्णी सिंह रेंज पर इससे पहले रविवार को 16 साल के मेरठी शूटर सौरभ ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा किया था. खास बात यह रही कि सौरभ ने टोक्यो ओलंपिक का तीसरा कोटा सुनिश्चित किया. अपूर्वी चंदेला ने भी इसी विश्व कप में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. चंदेला और अंजुम मौदगिल ने पिछले साल कोरिया में आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में भारत को पहले दो ओलंपिक कोटा दिलाए थे.