छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पिता गुजरात में मां को उपचार के लिये भाई फरीदाबाद ले गया, पलक घर में थी अकेली

ग्वालियर. 15 वर्षीय छात्रा पलक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना के समय छात्रा घर में अकेली थी। उसके पिता श्यामसुन्दर राजावत रिटायर आर्मी मैन है। सूरत गुजरात में निजी कंपनी में जॉब करते हैं। मां शोभा सिंह को उपचार के लिये भाई हर्ष सिंह राजावत फरीदाबाद ले गया था। घटना रविवार को गोला का मंदिर प्रीतम बिहार कॉलोनी की है।
घटना का पता उस वक्त चला जब छात्रा की मौसेरी बहन उससे मिलने के लिये घर पहुंची, घअना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को निगरानी में लेकर पीएम कराया है। छात्रा ने यह कदम क्यों उठाया फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पलक 10 वीं कक्षा की छात्रा थी। वह पढ़ाई में काफी अच्छी थी। वह मां और भाई के साथ यहां रहती थीं। एक दिन पहले ही भाई उपचार के लिये मां को फरीदाबाद लेकर गया है, पलक घर पर अकेली थी।
शाम तक ठीक ठाक देखी गयी थी उसके बाद उसने किसी बात पर तनाव में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब रविवार को उसकी मौसी की बैटी उससे मिलने पहुंची तो मुख्य दरवाजा खुला हुआ था। अन्दर जाकर देखा तो पलक फांसी पर लटकी हुई थी। पलक का शव देकर उसकी चीख निकल गयी। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और छात्रा को बचाने का प्रयास कियां लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी समेत सभी अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। जांच के बाद ही मर्ग कायम कर लिया है।