बैंक कर्मचारी पुलिस कार्यवाही की सूचना प्रतिदिन ठगों तक पहुंचाते थे, बैंक फर्जी खाता खोलने के एवज में 5 हजार लेता था बंधन बैक का मैनेजर

ग्वालियर. रामकृष्ण आश्रम मिशन के सचिव से 2 करोड़ 52 लाख रूपये की ठगी के मामले में पुलिस ने नागदा उज्जैन में बंधन बैंक के शाखा प्रबंधक व महिला कर्मचारी समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया, पकड़े गये बैंक के अधिकारी व कर्मचारी ठगी के लिये खाते खोलते थे। ठगी की रकम खाते में आते ही तत्काल उन्हें निकालकर ठगों के दूसरें खाते में ट्रांसफर कर देते थे।
बैंक के शाखा प्रबंधक ने ठगों से मिलकर ठगी के खातों में 3 माह में 3 करोड़ रूपये निकाले है। बैंक मैनेजर को ठग इस काम के लिये प्रतिदिन 5 हजार रूपये देते थे। ठगों से रविवार को एसएसपी धर्मवीर सिंह, एसआईटी प्रभारी कृष्ण लालचंदानी ने पूछताछ की और न्यायालय में पेश कर 5 दिन की रिमांड पर लिया गया है। ठगी का मास्टर माइंड उदयराज, ठगों के लिये खाते खुलवाने वाला बैंक का ऑफिस ब्वॉय अभी फरार है।
एक माह पहले ही खोला था बैंक खाता, 4 ट्रांजेक्शन भी
स्वामी से ठगे गए रुपए बंधन बैंक में जिस राहुल के खाते में पहुंचे वह खाता एक माह पहले ही खोला गया था। इस खाते में एक माह में 3 से 4 ट्रांजेक्शन ठगी की रकम के हैं। पुलिस ने बंधन बैंक प्रबंधन से ठगों द्वारा उपयोग किए गए सभी खातों की जानकारी के लिए पत्र लिखा है।
मास्टर माइंड ठगी की रकम की यूएसडीटी में करता है डील
ठगी का मास्टर माइंड फरार उदयराज यूएस डॉलर में रुपए की डील करता है। उदयराज खातों में आने वाले ठगी की रकम की यूएसडीटी में डील कर मुद्रा को विदेशों में भेजता है। उसके पकड़े जाने पर ठगी के मामले में बड़े खुलासे हो सकते हैं।