लिफ्ट मांगकर काटी जेब, 20 हजार रूपये लेकर फरार हुए बदमाश

ग्वालियर. लिफ्ट मांगकर 2 बदमाश एक एलएनआईपीई के अधिकारी के जेब काटकर 20 हजार रूपये लेकर फरार हो गये। घटना गुरूवार की सुबह लगभग 10.45 बजे मेला रोड स्थित तानसेन आरओबी कृषि विश्वविद्यालय गेट पास की है।
लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (एलएनआईपीई) के ड्रॉइंग एंड डिसबर्सिंग ऑफीसर राजेश मित्तल 57, विनय नगर से एक्टिवा पर अपने कार्यालय जा रहे थे। पुल पर लालरंग की बाइक पर सवार 2 बदमाश आये। एक बदमाश ने मित्तल से लिफ्ट मांगी। सूनसान इलाका होने की वजह से मित्तल को मजबूरन उसे बैठाना पड़ा। कुछ दूर चलने के बाद बदमाश ने पेपर कटर से उनकी जेब काट दी।
विश्वविद्यालय के गेट के पास पहुंचते ही बदमाश ने कटी जेब से 20 हजार रूपये निकाल लिये। इसके बाद बदमाश ने मित्तल को धक्का देकर गिरा दिया। वह अपने साथी बाइक पर बैठकर फरारन हो गया। पीडिंत ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस घटनास्थल से स्टेशन चौराहे तक के सीसीटीवी फुटेज भी तलाशे।
20-25 साल के थे बदमाश
घटना के बाद राजेश मित्तल ने शोर मचाना शुरू कर दिया। लेकिन उससे पहले ही दोनों बदमाश स्टेशन बजरिया की तरफ भाग निकले। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर दोनो फरार बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पूछताछ में राजेश मित्तल ने बताया कि बाइक चला रहा बदमाश काले रंग हेटमेट लगाये हुए था। जबकि दूसरा बदमाश बिना नकाब के था। दोनों की उम्र करीब 20-25 वर्ष के बीच रही होगी।