जल सहेजने के लिये रैली निकालकर भितरवार वासियों को किया जागरूक

ग्वालियर पानी की बचत, वर्षा जल सहेजने, पुरानी जल संरचनाओं का जीर्णोद्धार एवं कम पानी में अधिक पैदावार देने वाली फसलों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से भितरवार में रविवार को जन जागरूकता रैली निकाली गई। प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत निकली इस रैली में जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्थाओं, प्रस्फुटन समितियों एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम से जुड़े विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
यह रैली शासकीय महाविद्यालय भितरवार से शुरू होकर कस्बे के मुख्य मार्ग से होकर गुजरी। रैली में “जल है तो जीवन है, धान नहीं मूँग उगाना है व पानी के अपव्यय को बचाना है, कम पानी में अधिक उपज” जैसे नारे लगाते हुए रैली आगे बढ़ी।
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत निकली इस रैली में बर्षा शर्मा, सरिता शर्मा, कुलदीप नामदेव, कोमल सिंह रावत, आनन्दकवि, हरि बाथम, मनीष शर्मा, प्रदीप कुशवाह, रविन्द्र बाथम, सौरव कर्ण, रामू बघेल, लक्ष्मण बाथम, आकाश रावत, शिवानी गौतम, गरिमा भार्गव, रश्मि बाथम, निकिता जाटव, ममता रावत, बीना परिहार, सरिता बघेल, पूनम बघेल, रेनू रावत, श्रीदेवी प्रजापति, सोवरन बघेल सहित अन्य सेवाभावी नागरिकों ने सहभागिता की।