महापौर ने बैजाताल पर किया नौकायन का शुभारंभ

ग्वालियर – नगर निगम ग्वालियर द्वारा संचालित बैजाताल बोट क्लब पर नौकायन का शुभारंभ महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार एवं सभापति मनोज सिंह तोमर ने नौकायन कर किया। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य विनोद यादव, शकील मंसूरी, पार्षद अपर्णा पाटिल नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय, अपर आयुक्त मुनीष सिंह सिकरवार, आइईसी के नोडल अधिकारी मुकेश बंसल सहित आमजन उपस्थित रहे।
बैजाताल का जीर्णोद्धार कर द्वारा पानी भरा गया है, जिसका शुभारंभ आज किया गया। अब यह पर्यटन स्थल नौकायन और पर्यटन के लिए तैयार है। नगर निगम ग्वालियर द्वारा बैजाताल बोट क्लब में संचालित नौकायन का पुनः संचालन प्रारंभ किया गया है। शुभारंभ के अवसर पर पोदार इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों द्वारा स्वच्छता को लेकर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया तथा सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई एवं स्वच्छता मित्रों सम्मान किया गया।
बैजाताल पर जिसमें वाटर बाईक के लिए महिला, पुरूष को 50 रूपये, 03 वर्ष से 12 वर्ष की आयु तक के लिए 30 रूपये, वरिष्ठ नागरिकों क लिए 40 रूपये एवं दिव्यांग के लिए निशुल्क रहेगा।
इसी प्रकार पेडल बोट के लिए महिला, पुरूष को 50 रूपये, 03 वर्ष से 12 वर्ष की आयु तक के लिए 30 रूपये, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 40 रूपये एवं दिव्यांग के लिए निशुल्क रहेगा तथा इलेक्ट्रिक बोट के लिए महिला, पुरूष को 150 रूपये, 03 वर्ष से 12 वर्ष की आयु तक के लिए 50 रूपये, वरिष्ठ नागरिकों क लिए 50 रूपये एवं दिव्यांग के लिए निशुल्क रहेगा एवं शिकारा के लिए महिला, पुरूष को 150 रूपये, 03 वर्ष से 12 वर्ष की आयु तक के लिए 50 रूपये, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 50 रूपये एवं दिव्यांग के लिए निशुल्क रहेगा।