ग्वालियर से पुणे एवं ग्वालियर से इन्दौर के लिए सुबह के समय सीधी फ्लाइट शीघ्र प्रारम्भ की जाए MPCCI

ग्वालियर, 9 अप्रैल । म. प्र. चेम्बर द्वारा “इंडिगो एयरलाइन्स” के शीर्ष प्रबंधन को पत्र प्रेषित कर, ग्वालियर से पुणे और ग्वालियर से इन्दौर के लिए सुबह के समय सीधी विमान सेवा प्रारम्भ किए जाने की माँग करते हुए, इसकी आवश्‍यकता से विस्तार पूर्वक अवगत कराते हुए, उल्लेख किया गया है कि ग्वालियर मध्य प्रदेश का एक महत्वपूर्ण व्यापार और औद्योगिक केंद्र है । पुणे आईटी हब होने के कारण ग्वालियर के लगभग 05 हजार आई.टी. इंजीनियर्स यहाँ विभिन्न आई. टी. कम्पनी में कार्यरत हैं । इसी प्रकार इन्दौर, मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी व आई.टी. कं. के लिए एक महत्वपूर्ण शहर है ।
पुणे व इन्दौर के मध्य सीधी विमान सेवा से व्यापार और उद्योग को काफी बढ़ावा मिलेगा । वर्तमान में, इन मार्गों पर सीधी विमान सेवा उपलब्ध नहीं होने से व्यापारियों और उद्योगपतियों के साथ-साथ युवा इंजीनियर्स एवं उनके परिजनों को अन्य शहरों के माध्यम से कनेक्टिंग उड़ान की सेवाएँ लेनी पड़ती हैं, जिससे यात्रा का समय और लागत दोनों बढ़ जाते हैं तथा आवागमन में असुविधा का सामना भी करना पड़ रहा है ।
पदाधिकारियों ने बताया है कि एयरलाइन्स को प्रेषित पत्र में उल्लेख किया गया है कि ग्वालियर से पुणे एवं ग्वालियर से इंदौर के लिए सुबह के समय सीधी विमान सेवा शुरू करने से न केवल इंडिगो एयरलाइन्स को लाभ होगा, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा क्योंकि ग्वालियर एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है । पुणे और इन्दौर से सीधी विमान सेवा प्रारम्भ होने से अधिक पर्यटक ग्वालियर आएँगे । ।
पदाधिकारियों ने आशा व्यक्त की है कि Indigo Airlines के लिए यह एक अवश्‍य ही लाभदायक मार्ग सिद्ध होगा क्योंकि व्यापार, उद्योग एवं आईटी सेक्टर से जुड़े यात्री इस सुविधा का अधिक से अधिक उपयोग करेंगे ।