कॉम्बिंग गश्त-पीएम की यात्रा से पहले एक्शन में है पुलिस, 227 बदमाश दबोचे

2 दिन बाद पीएम नरेन्द्र मोदी की ट्रांजिट विजिट होने वाली है इसलिये पुलिस एक्शन मोड में आ गयी है। पुलिस ने मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात कॉम्बिंग गश्त की है। समर सीजन की यह पहली कॉम्बिंग गश्त है। रात से सुबह तक पुलिस ने 227 बदमाशों को घरों में सोते समय दबोचा है। जिनमें स्थाई व गिरफ्तारी वारंटी शामिल है। जिनको न्यायालय में पेश किया जा रहा है। जबकि पुलिस की टीमों ने 450 ऐसे बदमाशों को चेक किया है तो कुछ वक्त से अपराध से दूर है और साथ ही पुलिस ने अपराधों की रोकथाम के लिये रात को पुलिस चेकिंग भी लगाई थी जिसमें कई असमाजिक तत्व पकड़े गये हैं।
ग्वालियर में वीवीआईपी की ट्रांजिट यात्रा को देखते हुए पहले पुलिस ने बदमाशों को सीधा करने और जनता को राहत देने के लिये जिले में एक साथ कॉम्बिंग गश्त की। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात शहर से लेकर देहात के थानों की एक-एक विशेष टीम को लगाया गया था। जिसकी मॉनीटरिंग एएसपी, सीएसपी द्वारा की गयी। कॉम्बिंग गश्त में पुलिस ने 227 बदमाशों को पकड़कर हवालात पहुंचाया है। जिनके खिलाफ स्थाई व गिरफ्तारी वारंट जारी किये गये थे।
आवारागर्दी करने वाले पहुंचाएं थाने
गश्त के दौरान देर रात पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों में सड़कों पर आवारागर्दी करने वाले 15 से 20 लोगों को पकड़ा और उन्हें थाने पहुंचा दिया। इसके बाद उनके परिजन को बुलाकर उनकी सुपुर्दगी में सौंपा है। कॉम्बिंग गश्त खत्म होते ही पुलिस कप्तान के निर्देश पर जिले भर में उन होटल, धर्मशाला व लॉज की चेकिंग की गई, जहां पर लोग किराए से कमरा लेकर रहते हैं। साथ ही पुलिस ने यहां पर ठहरने वालों की पूरी जानकारी नोट की है।