एटीएम से पैसे निकाल रहे सिपाही से लूट करने वाले दो बदमाषों को 4 घंटे में किया गिरफ्तार

बदमाषों ने 10 हजार रूपये व एटीएम कार्ड लूटने के बाद फरियादी के एटीएम से 20 हजार रूपये और निकाले।
ग्वालियर .फरियादी नरेन्द्र कुमार पालिया उम्र 51 साल निवासी 13 बटालियन कम्पू ग्वालियर ने थाना झांसीरोड में शिकायत दर्ज कराई कि 8 अप्रैल की सुबह 10.30 बजे वह अपनी मोटरसाइकिल से रूपये निकलाने के लिये नाका चन्द्रवदनी डॉ. भीमराव अम्बेडकर पॉलीटेकनिकल कॉलेज के गेट के बगल से बने सेन्ट्रल बैक के ATM  से 10,000 रूपये निकाल रहा था तभी एक अज्ञात लड़का उम्र लगभग 23 साल का मेरे पीछे आकर खड़ा हो गया, उसके बाद 2 और अज्ञात लड़के उम्र लगभग 25-26 साल के आये। मेरे द्वारा 10,000 रूपये निकालकर हाथ में लिये थे तभी उसमे से एक लड़का जो सफेद शर्ट पहने हुये था उसने कहा की तुम्हारा ट्रांजेक्षन गलत हो गया है और उसने मेरा ATM कार्ड मेरे हाथ से छीन कर भागने लगा मै भी उसके पीछे जाने लगा इतने में उसमे से एक लड़के ने मेरे हाथ से 10 हजार रूपये छीन लिये और 3 लड़के भागकर रोड के उस तरफ खडी अपनी स्लेटी रंग की कार मे जाकर बैठ कर भागने लगे तथा ड्राइवर की सीट पर ड्राइवर पहले से बैठा था तो मैं भी उनके पीछे भागा और उनकी गाड़ी के सामने जाकर उनको रोकने लगा तो उन्होने मुझे अपनी गाडी से कुचलकर जान से मारने की नियत से गाड़ी मेरे ऊपर चढाकर भागने लगे तो मैं बोनट पर हाथ रखकर रोकने की कोशिश करते हुए उनकी गाड़ी पर लटक गया और मै बचाओ-बचाओ चिल्ला रहा था, करीब 1 किमी दूर तक मुझे बोनट पर लटकाकर चेतकपुरी चौराहा के मोड़ पर अन्य वाहन आने से इनकी गाड़ी धीमी होने पर मै बोनट से उछलकर साइड में हो गया और यह लोग मेरे एटीएम व 10 हजार रूपये, मुझसे छीनकर अचलेश्वर मन्दिर तरफ भाग गये उनका पीछा किया तो नही रूके, थोडी देर बाद मेरे मोबाइल पर मैसेज आया जिसमे मेरे 10-10 हजार रूपये कुल 20 हजार रूपये मेरे एटीएम से निकाल लिये। इस प्रकार उक्त 4 लड़कों ने एक राय होकर मेरे 10 हजार रूपये व एटीएम लूट लिये है तथा मुझे जान से मारने का प्रयास किया।
दिन दहाड़े हुई उक्त लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी धर्मवीर सिंह द्वारा एएसपी कृष्ण लालचंदानी को थाना झांसीरोड पुलिस की टीम बनाकर उक्त लूट के आरोपियों की पतारसी कर उन्हे शीध्र पकड़ने के लिये कहा गया। इसके बाद सीएसपी विष्वविद्यालय सुश्री हिना खान एवं एसडीओपी बेहट मनीष यादव नेें थाना प्रभारी झांसीरोड SI  अवधेश कुशवाह आदि ने थाना बल की टीम को वांछित आरोपियों को दबोचने के लिये लगाया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के CCTV  कैमरे चेक किये गये।
उक्त बदमाश लूट कर कार से पुरानी छावनी तरफ भागे हैं और बदनापुर तरफ गये हैं। सूचना पर झांसीरोड पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बदनापुरा थाना पुरानी छावनी के पास घटना में प्रयुक्त जायलो कार की घेराबंदी कर दो बदमाषों को धरदबोचा। पुलिस द्वारा पकड़े गये बदमाषों से की गई पूछताछ में उनके द्वारा उक्त लूट की घटना करना बताया। पकड़े गये बदमाशों  में से एक ने स्वयं को प्रताप मऊ आईमा जिला इलाहाबाद उ.प्र. तथा दूसरे ने प्रतापगढ़ घंटाघर के सामने सात नं. गली थाना प्रतापगढ़ उ.प्र. का रहने वाला बताया। पुलिस द्वारा उसके दो अन्य साथियों के सबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा घटना के बाद दोनों को कार से उतर जाना बताया। पुलिस द्वारा पकड़े गये बदमाषों की तलाषी लेने पर उनके पास से आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त जायलो कार एवं 26 एटीएम कार्ड जप्त किये गए। लूटे गये रूपये एवं फरियादी का एटीएम कार्ड उनके फरार साथियों के पास होना बताया।