संघ से किन मुद्दों पर भिन्न थी सावरकर की सोच
- February 26 2019

विनायक दामोदर सावरकर का नाम स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े उन चंद लोगों में शामिल है जिन्हें लेकर तमाम तरह के मिथक और कहानियां गढ़ी गई हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जो आज की तारीख में खुद को सावरकर की विरासत का प्रतिनिधि बताता है, उनके जीतेजी सावरकर से उसके रिश्ते उतने सहज नहीं थे जितना दावा किया जाता है. आज विनायक दामोदर सावरकर की पुण्यतिथि पर हम जानने की कोशिश करते हैं कि ऐसे कौन-कौन से मुद्दे थे जिनपर संघ और सावरकर का रुख एक दूसरे के विपरीत रहा.