IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने किया उमेश यादव का बचाव, बोले- जरूरी नहीं कि अंतिम ओवर में बॉलर जिता दे
- February 25 2019

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का पहला टी-20 गंवाने के बाद उमेश यादव फैंस के निशाने पर आ गए हैं. जसप्रीत बुमराह ने आलोचनाओं से घिरे साथी तेज गेंदबाज का बचाव किया है. बुमराह ने कहा कि कोई दिन ऐसा भी होता है, जब अंतिम ओवर में गेंदबाजी की रणनीति कारगर नहीं हो पाती.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती टी-20 के अंतिम ओवर में उमेश 14 रन का बचाव नहीं कर सके. वहीं, बुमराह ने 19वें ओवर में शानदार गेंदबाजी से केवल दो रन दिए और भारत को मैच में वापसी कराई. इससे उमेश को अंतिम ओवर में 14 रन का बचाव कर ऑस्ट्रेलिया को 127 रनों के लक्ष्य तक पहुंचने से रोकना था.