सद्गुरु ने लॉन्‍च क‍िया फ्री मेड‍िटेशन ऐप मिरेकल ऑफ माइंड, 15 घंटों में 1 मिलियन से अधिक बार हुआ डाउनलोड

नई द‍िल्‍ली. सद्गुरु के फ्री मेड‍िटेशन ऐप, मिरेकल ऑफ माइंड ने लॉन्च होने के स‍िर्फ 15 घंटों के भीतर 1 मिलियन डाउनलोड को पार कर लिया है. ऐप के इस रिकॉर्ड ने चैटजीपीटी को भी पीछे छोड़ दिया है. दरअसल, ChatGPT के लॉन्च के बाद, इतनी बड़ी संख्‍या में लोगों ने इसे डाउनलोड नहीं क‍िया था. चैटजीपीटी ने पांच दिनों में एक मिलियन का आंकड़ा पार क‍िया था, ज‍िसे सद्गुरु के फ्री मेड‍िटेशन ऐप ने स‍िर्फ 15 घंटों में पार कर द‍िया.

यही नहीं डाउनलोड के अलावा, मिरेकल ऑफ माइंड ऐप 24 घंटे के भीतर भारत, अमेरिका, कनाडा, यूके, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, मलेशिया, हांगकांग, जर्मनी, केन्या और यूएई सहित 20 देशों में ट्रेंड कर रहा था. आइये इस ऐप के बारे में जानते हैं.