जियो यूजर्स की हो गई मौज, 100 रुपये के प्लान में मिल रहा JioHotstar का सब्सक्रिप्शन

अगर आप जियो यूजर हैं तो आपके लिए धमाकेदार खबर है. Reliance Jio ने चुपचाप एक 100 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को लॉन्च कर दिया है, जिसमें 90 दिनों के लिए Jio Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है और साथ ही 5GB डेटा भी मिल रहा है. इस रिचार्ज प्लान के जरिये आप स्मार्ट टीवी या अपने स्मार्टफोन पर 1080p रिजोल्यूशन तक Jio Hotstar की स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
Jio के दूसरे प्लान में आपको वॉइस काॅल, SMS और डेटा बंडल मिलता है. जबकि नया 100 रुपये का रिचार्ज प्लान सिर्फ डेटा ओनली प्लान है. इसमें कोई वॉइस कॉलिंग या SMS सर्विस नहीं मिलेंगी. ये उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है, जिन्हें स्ट्रीमिंग के लिए डेटा की जरूरत होती है. हालांकि यूजर इसे बेस प्लान के साथ कंबाइन कर सकते हैं. Jio के ऑफिशियल वेबसाइट पर इस प्लान को लिस्ट किया गया है. इसमें 90 दिनों की वैलिडिटी दिखाई गई है.