संबित पात्रा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले-देश के दुश्मन देश के अंदर

पुलवामा हमले के बाद एक तरफ जहां देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा भरा है, वहीं दूसरी तरफ राजनीति भी जारी है. भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने पुलवामा आतंकी हमले पर कांग्रेस द्वारा केंद्र सरकार पर लगाए गए आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है. पात्रा ने कि शहादत पर कांग्रेस को राजनीति नहीं करनी चाहिए. यह ऐसा समय है जब सभी लोगों को एकजुट होकर देश के साथ खड़ा रहना चाहिए.
पात्रा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि विपक्ष को देश के समर्थन में प्रधानमंत्री और सेना के साथ खड़ा होना चाहिए लेकिन कांग्रेस सियासत कर रही है. पाकिस्तान में इसका फायदा उठाया जा रहा है और पाकिस्तान के चैनल हेड लाइन बना रहे हैं. पात्रा ने कहा कि भारत की राजनीतिक पार्टी के जो नेता ट्वीट करते हैं, वो पाकिस्तान में चर्चा का विषय बने हुए हैं.
संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस नेता मनीष तिवारी और शशि थरूर ने जो ट्वीट किए हैं दोनों के ट्वीट हिंदुस्तान के विरोध में हैं. मनीष तिवारी ने पानी रोकने की बात पर जो बयान दिया कि इसमें कोई दम नहीं है. पाकिस्तान की हेड लाइन बनी हुई है. संबित पात्रा ने कहा, कांग्रेस ने कहा था कि हम इस पर राजनीति नहीं करेंगे लेकिन उसके बावजूद राजनीति शुरू कर दी है.