दक्षिण कोरिया पहुंचे PM मोदी, सियोल शांति पुरस्कार से होंगे सम्मानित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार तड़के अपनी दो दिवसीय यात्रा पर दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल पहुंचे. यहां एयरपोर्ट पर उनका स्वागत शानदार तरीके से किया गया, भारतीय समुदाय के लोगों ने भी वहां ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगा उनका अभिनंदन किया. PM मोदी बुधवार रात को ही भारत से सियोल के लिए रवाना हुए थे. यहां प्रधानमंत्री दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, इसके अलावा वह स्थानीय उद्योगपतियों और वहां पर भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे.