सऊदी ने 6 ईरानियों को दी मौत की सजा, तो ईरान ने राजदूत को किया तलब

नई दिल्ली: ईरान और सऊदी अरब के बीच तनातनी बढ़ गई है. ईरान के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को तेहरान में सऊदी अरब के राजदूत को तलब किया है. दरअसल सऊदी अरब ने मादक पदार्थों की तस्करी के जुर्म में ईरान के छह लोगों की मौत की सजा दे दी. ईरानी विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ईरान ने तेहरान में सऊदी राजदूत अब्दुल्ला बिन सऊद अल-अंजी को एक औपचारिक विरोध पत्र सौंपा. इसमें फांसी के प्रति अपना कड़ा विरोध व्यक्त किया गया.
विरोध पत्र में लिखा गया है कि “दोनों देशों के बीच स्थापित न्यायिक सहयोग के साथ कार्रवाई की असंगति” पर प्रकाश डाला गया और रियाद से स्पष्टीकरण मांगा गया.” विदेश मंत्रालय में काउंसलर मामलों के महानिदेशक करीमी शास्ती के अनुसार, छह ईरानियों को सऊदी न्यायिक अधिकारियों ने कई साल पहले मादक पदार्थों की तस्करी के लिए मौत की सजा सुनाई थी.
उन्होंने कहा कि इस अवधि के दौरान मंत्रालय ने आरोपियों को काउंसलर सेवाएं प्रदान कीं और उनकी सजा में कमी करने की मांग की. शास्ती ने रियाद में ईरानी दूतावास को सूचित किए बिना फांसी देने के लिए सऊदी अधिकारियों की आलोचना की और इस कार्रवाई को “पूरी तरह से अस्वीकार्य” और काउंसलर संबंधों पर वियना कन्वेंशन सहित अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया.