भारत को दी धमकी तो सस्पेंड हुआ PAK विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का ट्विटर अकाउंट

पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को बेनकाब करने की अपनी मुहिम में जुट गया है और ताबड़तोड़ सबूतों के साथ पाक के आतंकपरस्त होने की जानकारी दुनिया के अन्य देशों को सौंप रहा है, लेकिन इस बीच माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर ने भारत की शिकायत के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का निजी ट्विटर हैंडल निलंबित कर दिया है.

ट्विटर ने मंगलवार रात पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉक्टर मोहम्मद फैजल का निजी ट्विटर हैंडल सस्पेंड कर दिया है. मीडिया में आई खबरों में मुताबिक पाकिस्तान के विदेश विभाग (एफओ) के प्रवक्ता डॉक्टर फैजल के निजी ट्विटर हैंडल (@DrMFaisal) को भारत सरकार की ओर ट्विटर को की गई शिकायत के बाद निलंबित कर दिया गया है.