क्या होता है IED ब्लास्ट, क्यों आतंकियों के लिए फेवरेट है ये विस्फोटक

ऑपरेशन ऑल आउट के तहत जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकियों को ढेर किया जा रहा है. जिससे सीमा पार बैठे आतंकियों के आका बौखला गए हैं. सेना के जवानों ने एक तरह से जम्मू-कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद की कमर तोड़ दी है. एक-एक कर जैश के आतंकियों को मार गिराया गया है. जानकारों की मानें तो पुलवामा में हुए आतंकी हमले जैश-ए-मोहम्मद की बौखलाहट को दर्शाता है.

दरअसल, पुलवामा में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने (Improvised Explosive Device) यानी IED ब्लास्ट के जरिये हमले को अंजाम दिया. देश में यह पहला IED हमला नहीं है. आतंकियों ने इससे पहले भी कई IED के जरिये हमले को अंजाम दिया है. दरअसल, आतंकी बड़े पैमाने पर नुकसान के लिए IED ब्लास्ट को अंजाम देता है. 2016 में पठानकोट एयरबेस में आतंकियों ने IED ब्लास्ट के जरिये ही वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें बड़े पैमाने पर लोग घायल हुए थे.