उन्नाव में दर्दनाक हादसा, बिहार से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस में दूध टैंकर ने मारी टक्कर, 18 यात्रियों की मौत

उन्नाव. उत्तर प्रदेश के उन्नाव बस और दूध टैंकर से हुई भीषण टक्कर में 18 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। घटना थाना बेहटा मुजावर क्षेत्रांतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे की है। दिल्ली से बिहार जारही डबल डेकर बस यूपी95 टी 4720 में पीछे से दूध से भरे टैंकर ने टक्कर मार दी जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई। सूचना पत्र मौके पर पहुंची थाना बेहटा मुजावर पुलिस सभी घायलों को बाहर निकाल कर उपचार हेतु सीएचसी बांगरमऊ में भर्ती करवाया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए। 30 यात्रियों के घायल होने की भी खबर है।
मरने वालों में दिलशाद पुत्र अशफाक निवासी थाना मोदीपुरम जिला मेरठ, बीटू पुत्र राजेन्द्र निवासी थाना भादूर जिला शिवहर, बिहार, रजनीश पुत्र रामविलास निवासी जिला सीवान बिहार, लालबाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी थाना हिरागा जिला शिवहर बिहार, रामप्रवेश कुमार, भरत भूषण कुमार पुत्र लाल बहादुर दास, बाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी, मो. सद्दाम पुत्र पुत्र मो. बशीर निवासी गमरोली थाना शिवहर, बिहार शामिल हैं।
चार कि नहीं हुई शिनाख्त
इसके अतिरिक्त नगमा पुत्री मो शहजाद निवासी भजनपुरा, दिल्ली, शबाना पत्नी मो0 शहजाद, चाँदनी पत्नी मो. शमशाद निवासी शिवोली, मुलहारी, मो. शफीक पुत्र अब्दुल बसीर, मुन्नी खातून पत्नी अब्दुल बसीक, तौफीक आलम पुत्र अब्दुल बसीर की शिनाख्त कर ली गई है। चार अज्ञात में है।