T-20 में 11 सीरीज बाद PAK का विजय रथ रुका, साउथ अफ्रीका ने दिया झटका

David Miller plundered an unbeaten 65 off 29 balls

aajtak.in [Edited By: विश्व मोहन मिश्र]
जोहानिसबर्ग, 04 फरवरी 2019, अपडेटेड 10:11 IST
पाकिस्तानी टीम बाबर आजम की 90 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी के बावजूद रविवार को जोहानिसबर्ग में बारिश से प्रभावित दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका से सात रनों से हार गई. दक्षिण अफ्रीका ने इस तरह तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली.

कार्यवाहक कप्तान डेविड मिलर की आतिशी अर्धशतकीय पारी से दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट पर 188 रनों का स्कोर खड़ा किया. भारत में मार्च 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद से पाकिस्तान ने पहली टी 20 सीरीज गंवाई है. यानी रिकॉर्ड 11 टी-20 सीरीज जीतने के बाद पाकिस्तान को पहली सीरीज हार का सामना करना पड़ा.

लगातार T-20 सीरीज जीत

पाकिस्तान- 11 (2016 vs इंग्लैंड से 2018-19 vs न्यूजीलैंड)

भारत- 7 (2017-18 vs न्यूजीलैंड से 2018-19 vs वेस्टइंडीज)

वेस्टइंडीज- 5 (2011-12 vs न्यूजीलैंड से 2012-13 vs जिम्बाब्वे)