इजरायल का ईरान से बदला, दागीं ड्रोन-मिसाइलें, तेहरान ने भी दिया जवाब

इजरायल ने ईरान के हमले का बदला ले लिया है. इजरायल ने आज यानी शुक्रवार को ईरान के कई शहरों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए हैं. दावा किया जा रहा है कि ईरान के परमाणु प्लांट पर भी इजरायल ने मिसाइलें दागी हैं. हालांकि, ईरान ने भी इजरायल के हमले का जवाब दिया है और कई प्रांतों में एंटी डिफेंस बैटरीज मिसाइलें दागी हैं. ईरान का दावा है कि उसने इजरायल के मिसाइलों को नाकाम कर दिया है. वहीं, कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इजरायल ने इस्फहान में परमाणु संयंत्रों को निशाना बनाकर मिसाइल और ड्रोन से अटैक किया है. बता दें कि ईरान ने 13 अप्रैल की आधी रात को इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन अटैक किए थे. ईरान ने इजरायल पर 300 से ज्यादा मिसाइलें दागी थीं, जिसे इजरायल ने अमेरिका और अन्य देशों की मदद से नाकाम कर दिया था. हालांकि, उसके बाद से ही यह आशंका जताई जा रही थी कि इजरायल जवाबी कार्रवाई जरूर करेगा.