बजट 2019: वेबसाइट्स और ऐप जहां आप इनकम टैक्स कैलकुलेट कर सकते हैं

इनकम टैक्स कैलकुलेटर टूल आपके काम आ सकता है. अगर आप नौकरी करते हैं या बिजनेस करते हैं तो इन सिंपल स्टेप्सो को फॉलो करके इन ऐप्स और वेबसाइट्स को यूज कर सकते हैं. आप किस टैक्स स्लैब में आते हैं और आपको कितना टैक्स देना होगा इसे जानने के लिए आपको किसी एक्सपर्ट की जरूरत नहीं है.
इंटरनेट पर ऐसे कई टूल हैं, जहां से आप इनकम टैक्स कैलकुलेट कर सकते हैं. टैक्स स्लैब में बदलाव हुआ है और इसी तरह आप नए टैक्स स्लैब के आधार पर कैलकुलेट कर सकते हैं.
इनकम टैक्स कैलकुलेट करने के लिए आप भारत सरकार की इंडिया टैक्स डिपार्टमेंट वेबसाइट पर जा सकते हैं. कैलकुलेट करने के लिए यहां आपको यहां एक फॉर्म मिलेगा, जहां आपको अपनी पर्सनल डीटेल्स फिल करनी है. इन्वेस्टमेंट क्या है कि इसका लेखाजोखा देना है. इसके बाद आपको यह बताया जाएगा कि आपको कितना इनकम टैक्स देना है.
गूगल प्ले स्टोर पर इनकम टैक्स कैलकुलेटर ऐप्स भी हैं जिसे अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके यूज कर सकते हैं. इन ऐप्स में इनकम टैक्स कैलकुलेटर नाम का एक ऐप है जिसे यूज करके आप इनकम टैक्स कैलकुलेट कर सकते हैं. दूसरा ऐप टैक्स कैलकुलेट इंडिया 2020 2019 के नाम से है इसे भी आप यूज कर सकते हैं. इसी तरह के आपको दर्जनों ऐप्स मिलेंगे. इनमें से आप रिव्यू के आधार पर ऐप चुन कर इनकम टैक्स कैलकुलेट कर सकते हैं.