ग्वालियर में होगी मध्यप्रदेश क्रिकेट लीग, ग्वालियर चीता के नाम से खेलेगी टीम

ग्वालियर. देश मे इस समय इंडियन प्रीमियर लीग का खुमार सिर चढकर बोल रहा है। इसी के साथ अब मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मध्य प्रदेश लीग टी-20 मैच के आधार पर खेला जाएगा, जिसमें मध्य प्रदेश के ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर, मालवा और रीवा की टीम खेलेंगी। इन टीमों के नाम वाइल्ड लाइफ के प्रति आमजन को अवेयर करने के लिए उनके नाम पर आधारित होंगे। यह क्रिकेट प्रतियोगिता जून 2024 में शुरू होने जा रही है। यह बात जीडीसीए (ग्वालियर डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन) के उपाध्यक्ष व गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष महा आर्यमन सिंधिया ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताई है। आईपीएल की तर्म पर शुरू की जा रही मध्य प्रदेश लीग टी-20 मैच में ग्वालियर की टीम का नाम ग्वालियर चीता होगा जबकि भोपाल लेपर्ड्स के नाम से खेलेगी।