Budget 2019: राहुल के दांव का जवाब देंगे गोयल, क्या होगा न्यूनतम आय देने का ऐलान?

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल आज मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश करेंगे. इस बजट से आम लोगों को काफी उम्मीदें हैं. महिलाओं को अपनी रसोई के लिए किसी छूट की उम्मीद है तो वही टैक्स भरने वाला भी कई सपने देख रहा है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पेश होने वाले इस बजट में मोदी सरकार के लिए वोटरों को लुभाने की चुनौती भी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले ही ऐलान किया था कि अगर उनकी सरकार आती है तो हर गरीब को न्यूनतम आय दी जाएगी.