बजट 2019 की लाइव और विस्तृत कवरेज, सिर्फ और सिर्फ आजतक पर

अब से कुछ ही देर में 11 बजे कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल अंतरिम बजट 2019-20 सदन में पेश करते हुए अपना बजट भाषण देंगे. इस बजट के जरिए केन्द्र की मोदी सरकार की कोशिश सत्ता में वापसी की होगी. जहां यह अंतरिम बजट केन्द्र सरकार की पूरे कार्यकाल की उपलब्धियों को देश के साथ साझा करेगा, वहीं अर्थव्यवस्था के तमाम क्षेत्रों की नजर मोदी सरकार के इस बजट पर रहेगी. मध्यम वर्ग इस बजट में अपने लिए राहत की उम्मीद करेगी तो वहीं किसानों समेत समूचा कृषि क्षेत्र वित्त मंत्री के भाषण पर नजर गड़ाए रहेगी कि सरकार के पिटारे में उसके लिए क्या सौगात है.
आपको बता दें कि इससे पहले मोदी सरकार अपना पांच पूर्ण बजट पेश कर चुकी है. अब जब मई में केन्द्र सरकार का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है और अप्रैल-मई में लोकसभा चुनावों की तैयारी है, केन्द्र सरकार अपने इस बजट से वोट को साधने का काम करेगी.