शुभमन गिल का नहीं हुआ ड्रीम डेब्यू, 9 रन बनाकर हो गए आउट

2018 अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे मैच में नियमित कप्तान विराट कोहली की जगह मौका दिया गया है. इस मैच में विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं. उन्हें सीरीज के बाकी दो वनडे और तीन टी-20 मैचों के लिए आराम दिया गया है. कोहली के स्थान पर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला है.

शुभमन गिल को महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे कैप दी. शुभमन भारत के लिए वनडे में डेब्यू करने वाले 227वें खिलाड़ी हैं. कई दिग्गजों का मानना है कि शुभमन गिल की बल्लेबाजी में युवराज सिंह की झलक देखने को मिलती है. हालांकि इस मैच में गिल कुछ खास नहीं कर पाए और 9 रन बनाकर आउट हो गए.

टैलेंटेड शुभमन गिल का भारतीय टीम में जगह बनाना तय माना जा रहा था, लेकिन उन्हें उम्मीद से जल्दी मौका मिला. कोलकाता नाइट राइडर्स में गिल के कप्तान दिनेश कार्तिक और पंजाब टीम के सीनियर साथी युवराज सिंह पहले ही इस बल्लेबाज के भारत के साथ लंबे करियर की भविष्यवाणी कर चुके हैं.