IND vs NZ: 52 साल में पहली बार न्यूजीलैंड में जीत का चौका लगाने उतरेगा भारत

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही सीरीज जीत चुकी भारतीय टीम की नजरें ‘क्लीन स्वीप’ पर हैं. वहीं, वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक बना चुके रोहित कार्यवाहक कप्तान के रूप में अपने उम्दा रिकॉर्ड को कायम रखना चाहेंगे. सेडॉन पार्क की बल्लेबाजों की मददगार पिच पर न्यूजीलैंड के लिए फॉर्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाजों पर अंकुश लगाना आसान नहीं होगा. कीवियों के खिलाफ गुरुवार को पांच मैचों की सीरीज के चौथे मैच में उतरते ही रोहित अपने करियर के 200 वनडे पूरे कर लेंगे. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.30 से खेला जाएगा.

भारत अगर 4-0 की बढ़त बना लेता है, तो किसी भी प्रारूप में 52 साल में न्यूजीलैंड में यह उसकी सबसे बड़ी सीरीज जीत होगी. भारत ने पहली बार 1967 में न्यूजीलैंड का दौरा किया था. उस दौरे में भारत ने टेस्ट सीरीज 3-1 (4) से जीती थी. भारत ने 2009 में कीवियों को वनडे सीरीज में 3-1 (5) से मात दी थी. फिलहाल मौजूदा वनडे सीरीज में भारत को 3-0 से अजेय बढ़त हासिल है.