छात्रों द्वारा बनाए गए उपग्रह को ISRO ने किया लॉन्च, PM भी गदगद
- January 25 2019

अंतरिक्ष की दुनिया में भारत लगातार कामयाबी के झंडे गाड़ रहा है. गुरुवार को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (ISRO) ने एक बार फिर इतिहास रचा है. गुरुवार को श्रीहरिकोटा से इसरो के पीएसएलवी-सी44 रॉकेट में कलामसैट और माइक्रोसैट को अंतरिक्ष में रवाना किया गया. इन उपग्रहों से भारत की सेना और छात्रों को सीधे तौर पर फायदा होगा.
इसरो की इस उपलब्धि पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गजों ने बधाई भी दी. प्रधानमंत्री ने लिखा कि छात्रों द्वारा बनाए गए इस उपग्रह का लॉन्च होना भारत के लिए गर्व का विषय है.