IPL के 5 क्रिकेटर जिनकी सैलरी तो लाखों में, पर भारी पड़ते हैं करोड़ों के सुपरस्टार्स पर

नई दिल्‍ली. इंडियन प्रीमियर लीग के 2024 सीजन के लिए प्‍लेयर्स की नीलामी मंगलवार 19 दिसंबर को होगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उन 333 खिलाड़ियों के नाम शेयर किए है जो IPL के इस मिनी ऑक्शन (IPL 2024 Auction) में शामिल होंगे. 10 टीमों के बीच 77 स्लॉट खाली हैं यानी इन 333 में से 77 खिलाड़ी नीलामी में चुने जाएंगे जिसमें 30 विदेशी रहेंगे. आईपीएल में कई ऐसे प्‍लेयर्स का भी जलवा देखने को मिला है जिन्‍हें फ्रेंचाइजी ने बेहद कम कीमत, कई को तो इनकी बेस प्राइस पर ही खरीदा था लेकिन इन्‍होंने अपने प्रदर्शन से बड़ा असर छोड़ा है. दूसरे शब्‍दों में कहें तो प्रदर्शन के मामले में ये करोड़ों रुपये में बिके बड़े नाम वाले प्‍लेयर्स पर भी भारी पड़े हैं. एक तरह से अपनी फ्रेंचाइजी के लिए ये ‘फुल पैसा वसूल प्‍लेयर’ साबित हुए हैं.

कम सैलरी के बावजूद ‘बड़ा’ प्रदर्शन करने वाले इन प्‍लेयर्स में रिंकू सिंह का नाम सबसे प्रमुख हैं. उनके अलावा साई सुदर्शन, आयुष बडोनी, मोहित शर्मा, विजय शंकर और पीयूष चावला इन प्‍लेयर्स में शामिल हैं. नजर डालते हैं कम सैलरी वाले इन खास प्‍लेयर्स पर..

रिंकू सिंह :अलीगढ़ के छोटे कद के रिंकू सिंह ने बेहद कम समय में क्रिकेट की दुनिया में ‘बड़ा’ नाम कमाया है. रिंकू आज आईपीएल के साथ-साथ भारतीय टीम के भी बड़े सितारे के तौर पर उभरे हैं.आईपीएल 2023 सीजन में केकेआर के रिंकू ने 20वें ओवर में लगातार 5 गेंद पर 5 छक्के जड़कर टीम को धमाकेदार जीत दिलाई थी और खूब शोहरत बटोरी थी. आपको यह जानकार हैरानी होगी कि लेकिन रिंकू को अभी आईपीएल से सैलरी के तौर पर हर सीजन के सिर्फ 55 लाख रुपये मिलते हैं. 2021 में उनकी सैलरी 80 लाख रुपये थी, लेकिन 2023 में ऑक्शन में केकेआर ने उन्हें 55 लाख रुपये में खरीदा. पिछले 3 साल में उनकी सैलरी में कमी आई है. आईपीएल 2024 में भी रिंकू केकेआर की ओर से खेलते नजर आएंगे. उम्‍मीद की जानी चाहिए कि उन्‍हें केकेआर टीम मैनेजमेंट, उनके अब तक के धमाकेदार प्रदर्शन को ध्‍यान में रखकर उन्‍हें उनकी बाजिव कीमत देगा. रिंकू अब तक आईपीएल के 31 मैचों में 36.25 के औसत और 142.16 के स्‍ट्राइक रेट से 725 रन बना चुके हैं जिसमें चार अर्धशतक हैं.

मोहित शर्मा : तेज गेंदबाज की हैसियत से भारत के लिए खेल चुके हैं. मोहित शर्मा 2019 के सीजन में पांच करोड़ रुपये में सीएसके से जुड़े थे लेकिन इसके बाद उनकी कीमत में कमी आती गई. आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस ने उन्‍हें महज 50 लाख रुपये की कीमत में अपने साथ जोड़ा था लेकिन मोहम्‍मद शमी के साथ टीम के सबसे महत्‍वपूर्ण गेंदबाज साबित हुए. अपनी सटीक यॉर्कर और स्‍लोअर गेंदों से विपक्षी बैटरों की कठिन परीक्षा ली. 2023 सीजन में GT के लिए 13.24 के बेहतरीन औसत से 25 विकेट लिए थे और खुद को अपनी आंकी गई कीमत से काफी बड़ा खिलाड़ी साबित किया था.

साई सुदर्शन : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले ही मैच में तमिलनाडु के साई सुदर्शन ने नाबाद अर्धशतक बनाकर खास छाप छोड़ी. साई आईपीएल के 2022 के सीजन में ही गुजरात टाइटंस की टीम के साथ 20 लाख रुपये की मामूली कीमत से जुड़े हैं और दो सीजन में ही टीम के खास खिलाड़ी बन चुके हैं. पिछले सीजन में तो उनका प्रदर्शन कमाल का रहा.उन्‍होंने 2023 सीजन मे आठ मैचों में 51.71 के औसत और 141.41 के स्‍ट्राइक रेट से 362 रन बनाए थे जिसमें तीन अर्धशतक शामिल रहे. उनका प्रदर्शन बैटिंग के लिहाज से बेहद प्रभावी रहा. आईपीएल में कुल मिलाकर 13 मैचों में 46.09 के औसत और 137.03 के स्‍ट्राइक रेट से 507 रन बना चुके हैं इसी कारण जीटी की टीम ने 2024 की सीजन में इन्‍हें रिटेन किया है.

पीयूष चावला : भारत की 2011 की वर्ल्‍डकप चैंपियन टीम के सदस्‍य रहे पीयूष चावला को मुंबई इंडियंस ने 2023 के सीजन में महज 50 लाख रुपये की कीमत में खरीदा था लेकिन इस खिलाड़ी ने बड़ा असर छोड़ा और टीम के लिए अपनी कीमत से ‘काफी ऊंचा’ प्रदर्शन किया. पीयूष आईपीएल 2020 में चेन्‍नई की टीम के साथ 6.75 करोड़ रुपये की कीमत में जुड़े थे लेकिन आने वाले सीजन में उनकी कीमत में गिरावट आती गई. बहरहाल, आईपीएल के पिछले यानी 2023 के सीजन में MI के लिए 22.50 के औसत से 22 विकेट लिए. टीम के प्रमुख बॉलर रहे थे.

आयुष बडोनी: 24 वर्ष के इस युवा खिलाड़ी को भविष्‍य का स्‍टार माना जा रहा है.आईपीएल 2022 में डेब्‍यू करने वाले आयुष को लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 20 लाख रुपये की मामूली कीमत में अपने साथ जोड़ा था लेकिन अपने प्रदर्शन से आकर्षित करने में सफल रहे. आईपीएल 2023 में 24 के आसपास के औसत और 138 के स्‍ट्राइक रेट से 238 रन बनाए. फील्डिंग में भी मैदान पर तेजतर्रार नजर आए.