IND vs NZ: मोहम्मद शमी का कमाल, भारत के लिए लगाया सबसे तेज विकेटों का शतक
- January 23 2019
.jpg)
न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर वनडे में भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है. दरअसल, शमी ने दूसरे ही ओवर में न्यूजीलैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को पवेलियन लौटा दिया. इसी के साथ मोहम्मद शमी भारत के लिए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
शमी ने यह उपलब्धि 56वें वनडे में हासिल की है. भारत के लिए सबसे तेज 100 वनडे इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में शमी ने इरफान पठान को भी पीछे छोड़ दिया है. इरफान पठान ने 59वें वनडे में विकेटों का शतक पूरा किया था.