ग्वालियर पूर्व से सतीश, दक्षिण से नारायणसिंह, डबरा से सुरेश राजे, भितरवार से मोहनसिंह राठौर, ग्वालियर से प्रद्युम्नसिंह और ग्वालियर ग्रामीण से साहब सिंह चुनाव जीते
ग्वालियर. मतगणना समाप्त होने तक 6 विधानसभाओं की किस को कितने वोट मिले और जीत अंतर क्या रहा है। मतगणना से पूर्व अंदाज लागना भी मुश्किल रहा है इनमें कौन सा प्रत्याशी जीतेगा। डबरा, ग्वालियर पूर्व, भितरवार, ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर दक्षिण और ग्वालियर विधानसभा के चुनाव में कांटे की टक्कर थी।
इसमें सबसे पहले ग्वालियर पूर्व में कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिकरबार को 100301 वोट जबकि भाजपा प्रत्याशी मायासिंह को 84948 वोट मिले इन दोनों प्रत्याशियों के बीच जीत का अन्तर 15353 वोट रहे है।
उपनगर ग्वालियर विधानसभा सीट पर भाजपा की ओर से प्रद्युम्नसिंह तोमर को 104475 वोट जबकि कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा को 85635 वोट मिले इन दोनों प्रत्याशियों के बीच जीत का अंतर 19140 वोट रहे।
ग्वालियर दक्षिण विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक कोरोना काल बेहद सक्रिय रहें जबकि भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह अपने क्षेत्र में नहीं निकले बावजूद भाजपा प्रत्याशी नारायणसिंह कुशवाह को 81632 वोट मिले और कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक 78775 वोट मिले और इन दोनों प्रत्याशियों के बीच का अंतर 2857 वोट रहें।
ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी साहब सिंह गुर्जर पूरे साल चुनाव क्षेत्र मानकर सक्रिय रहें जबकि भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह सीएम और केन्द्रीय मंत्री के काफी नजदीक रहें इसलिये भारत सिंह कुशवाह ने अपने क्षेत्र में सबसे अधिक विकास कार्य कराये। भाजपा प्रत्याशी भारतसिंह कुशवाह को 76559 वोट मिले कांग्रेस प्रत्याशी साहबसिंह गुर्जर को 79841 को वोट मिले इनके बीच जीत का अंतर 3282 वोटों का अंतर रहा।
भितरवार विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी लाखनसिंह यादव पूरे साल सक्रिय रहते थे दूसरी ओर भाजपा नेता बृजेन्द्र तिवारी भी कांग्रेस में शामिल हो गये थे। लाखनसिंह यादव अपनी जीत के प्रति आशान्वित थे जबकि भाजपा प्रत्याशी मोहनसिंह राठौर पिछले वर्ष से इलाके में सक्रिय हुए थे। कांग्रेस प्रत्याशी लाखनसिंह यादव को 74646 वोट मिले और भाजपा प्रत्याशी मोहनसिंह राठौर को 97000 वोट मिले और इन दोनों के बीच जीत का अंतर 22354 वोटों का रहा है।
डबरा विधानसभा से सिंधिया समर्थक भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी को 82092 वोट मिले और कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे को 83917 वोट मिले इस बीच भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी ने री -काउंटिंग भी कराई लेकिन उसके बाद चुनाव हार गयी और इन दोनों के बीच जीत का अंतर 1825 वोटों का रहा ।