प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव -नवग्रह पीठ का फरवरी में होगा आयोजित, महोत्सव 10-20 तक चलेगा, डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कार्यकर्ताओं के व्यवस्थाओं के दिये निर्देश
ग्वालियर. शहर से 42 किमी दूर डबरा में एशिया के सबसे बड़े नवग्रह पीठ की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आगामी फरवरी माह में आयोजित किया जा रहा है। इसकी तैयारियों को लेकर आयोजन समिति व्यवस्थायेंब नाने में जुटी है। रविवार की देर रात नवग्रह पीठ पर पूर्व ग्रहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाई गयी।
डबरा में निर्मित यह नवग्रह पीठ एशिया का सबसे बड़ा पीठ बनाया जा रहा है। जिसमें सभी नवग्रह अपनी पत्नियों के साथ विराजमान है। महोत्सव 10 फरवरी से शुरू होकर 20 फरवरी तक चलेगा। कार्यक्रम की शुरूआत 10 फरवरी को शहर के स्टेडियम ग्राउंड से कलश यात्रा के साथ होगी। जो मुख्य मार्गो से होते हुए नवग्रह पीठ पहुंचेगी।
11 से 19 फरवरी तक कविता-कथा के होंगे आयोजन
इसके बाद 11-13 फरवरी तक प्रदीप मिश्रा की कथा आयोजित किये जायेंगे। वहीं, 14-16 फरवरी तक कवि कुमार विश्वास का कार्यक्रम होगा। इसके उपरांत 17-19 फरवरी तक बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री की कथा भी आयोजित की जा रही है। महोत्सव का समापन 20 फरवरी को नवग्रह पीठ पर एक विशाल भंडारे के साथ होगा। मंदिर परिसर में 9 मंजिला यज्ञशाला भी बनायी जा रही है। जहां प्रतिदिन एक लाख आहुतियां दी जायेगी।
बैठक में श्रद्धालुओं को व्यवस्थाओं के निर्देश
बैठक में डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मौजूद कार्यकर्ताओं को व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि यह एक काफी बड़ा कार्यक्रम है, जिसमें लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, इसलिए हर व्यवस्था के लिए हमें तैयार रहना होगा। नवग्रह शक्तिपीठ के उद्घाटन कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए दो पार्किंग स्थल बनाए जा रहे हैं। आम लोगों के लिए कृषि उपज मंडी में स्थाई तौर पर पार्किंग की व्यवस्था होगी, जबकि वीआईपी पास धारकों के लिए नवग्रह पीठ के सामने पार्किंग स्थल निर्धारित किया गया है। नवग्रह पीठ पर उद्घाटन के दौरान प्रतिदिन 11 से 2 बजे तक चलित भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी श्रद्धालु भंडारा ले सकेंगे। इसके साथ ही इन सभी कार्यों में कार्यकर्ताओं की ड्यूटी भी लगाई जाए