भिंड के अटेर में फर्जी वोटिंग, दो बूथों पर काउंटिंग रोककर रीपोलिंग की मांग
- November 30 2023
भिंड. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मतदान के करीब 12 दिन बाद भिंड के अटेर विधानसभा क्षेत्र में फर्जी वोटिंग का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। यह वीडियो अटेर के खडीज गांव के पोलिंग बूथ का बताया जा रहा है। इस बूथ के सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक शख्स महिला मतदाता को वोट डालने के लिए निर्देश दे रहा है। आगे के वीडियो में यही शख्स एक अन्य पुरूष मतदाता की जगह खुद ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) का बटन दबाता भी दिख रहा है। वह यह काम पोलिंग बूथ पर तैनात मतदान अधिकारियों के सामने ही खुलेआम कर रहा है।