बैंक फुटेज, काल डिटेल से मिला 35 लाख की लूट का सुराग

ग्वालियर. डबरा एचडीएफसी बैंक के सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल की काल डिटेल से पुलिस को 35 लाख की लूट करने वाले लुटेरों का सुराग हाथ लग गया। पुलिस ने बैंक के फुटेज खंगाले तो वहां पर एक व्यक्ति पैसा निकालने का नाटक करता हुआ प्रतीत हुआ। इसके बाद पुलिस ने मोबाइल की काल डिटेल व लोकेशन पर काम किया। इसमें पाया कि बैंक में जिस व्यक्ति का फुटेज मिला था वह किसी से फोन पर बात करते हुए प्रतीत हो रहा है। व्यिापारी के निकलने के बाद वह भी बैंक से बाहर हो गया। इसके बाद ठाकुर बाबा रोड पर व्यापारी के साथ 22 नवंबर को दिन दहाड़े बदमाशों ने लूट को अंजाम दे दिया था।

अलग अलग टीमें बनाकर बदमाशों की धरपकड़ के लिए रवाना
लूट करने के लिए बदमाशों ने फायर भी किए थे, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल चुकी थी। इस मामले में पूर्व मंत्री इमरती देवी ने खुद पुलिस पर लूट कराने का आरोप लगाया था। इसके बाद पुलिस कप्तान सहित पूरी टीम ने लूट का खुलासा करने के लिए दिन रात मेहनत शुरू कर दी और लूट करने वाले बदमाशों के अहम सुराग हाथ लग गए। बाद सोमवार की रात को ही अलग अलग टीमें बनाकर बदमाशों की धरपकड़ के लिए रवाना कर दी गईं। पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने लूट में मोबाइल का प्रयोग नहीं किया, बल्कि हाथ के इशारे से ही संकेत दिए। बैंक में एक व्यक्ति द्वारा दिए जा रहे संकेत के आधार पर ही उसे संदिग्ध मानकर जांच पड़ताल की तो कुछ सुराग हाथ लगे हैं। बुधवार संभवत पुलिस 35 लाख की लूट का खुलासा कर देगी।