अमित शाह लेंगे लजीज व्यंजनों का स्वाद जय पैलेस में, डेढ़ घंटे रूकेंगे

ग्वालियर. राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल के विस्तार का शिलान्यास 16 अक्टूबर को होगा। शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे। शाह ग्वालियर एयरपोर्ट पर 16 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे उतरेंगे। इसके बाद सीधे भूमिपूजन स्थल पर जाएंगे। यहां करीब 10 मिनट शिलान्यास का कार्यक्रम चलेगा जिसे मेले में आयोजित कार्यक्रम में लाइव दिखाया जाएगा। इसके बाद मेले में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री शामिल होंगे।

5.20 पर जयविलास पैलेस पहुंचेंगे गृहमंत्री
इसके बाद शाम 5.20 बजे जयविलास पैलेस पहुंचेंगे। यहां करीब डेढ़ घंटे रूकेंगे जबकि शाम 7 बजे एयरपोर्ट से रवाना हो जाएंगे। 13 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर आएंगे। वे सभा स्थल के साथ एयरपोर्ट पर शिलान्यास कार्यक्रम का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन संजीव कुमार 13 अक्टूबर को ग्वालियर में डेरा डाल देंगे। जबकि सिविल एविएशन के सेक्रेटरी राजीव बंसल 15 अक्टूबर को ग्वालियर आकर शिलान्यास की तैयारियों व एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का जायजा लेंगे। उधर भविष्य का एयरपोर्ट बनने के बाद कैस दिखेगा। इसको लेकर मेला मैदान में आयोजित सभा स्थल पर लोगों को 3 मिनट की फिल्म दिखाई जाएगी।

नया रोड भारतीय विमानपत्तन बनाएगा
शनिश्चरा जाने के लिए नया रोड भारतीय विमानपत्तन बनाएगा।